Breaking News

डायन के संदेह में दो पोतों ने धारदार हथियार से की थी दादी की हत्या Two grandsons killed their grandmother with a sharp weapon suspecting her to be a witch

सरायकेला : जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत यशपुर रेलवे फाटक के समीप बीते रविवार की सुबह नग्न अवस्था में मिली महिला की सिरकटी लाश की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड की जानकारी देते हुए सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने बताया कि मृत वृद्ध महिला की पहचान सरायकेला के नारायणपुर निवासी भवानी कैवर्तो (65) के रूप में की गई है। उंक्त हत्याकांड को अंजाम महिला का पोता लक्ष्मण कैवर्तो और चंदन कैवर्तो ने दिया था। दोनों पोतों ने सुनियोजित तरीके से तेजधार हथियार से अपने दादी की हत्या की थी। पुलिस अनुसंधान में आरोपियों ने हत्या का जुर्म कबूलते हुए पुलिस को बताया कि डायन बिसाही के शक में उसने दादी की जान ले ली। पुलिस ने हत्या के आरोपियों के पास से तेज धारदर चापड़, हत्या में प्रयुक्त बाइक समेत महिला का कटा हुआ सिर भी बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर गठित छापेमारी दल में एसडीपीओ समीर कुमार सवैया के अलावा गम्हरिया थाना प्रभारी कुणाल कुमार, सब इंस्पेक्टर अरुण महतो, बुधन सिंह बोदरा आदि शामिल थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close