Breaking News

राजद नेता अर्जुन यादव से सीडीपीओ सुरुचि कुमारी को अतिरिक्त प्रभार की जांच की मांग की RJD leader Arjun Yadav demanded investigation of additional charge given to CDPO Suruchi Kumari

ग़म्हरिया : राजद प्रदेश महासचिव अर्जुन प्रसाद यादव ने जिले के उपायुक्त को पत्र लिखकर सरायकेला की सीडीपीओ सुरुचि कुमारी को राजनगर प्रखंड का अतिरिक्त प्रभार देने को लेकर जांच की मांग की है। पत्र के माध्यम से उन्होंने आरोप लगाया है कि सीडीपीओ दोनों प्रखंड का संचालन अपने आवास से ही करते हैं। उनके द्वारा कभी भी आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच नहीं की जाती है। श्री यादव ने सेविका सहायिका चयन में भी अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। उंक्त पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, सचिव समाज कल्याण एवं बाल विकास विभाग तथा आयुक्त को भी प्रेषित की गई है।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close