गम्हरिया : बिराजपुर स्टेशन में कार्यरत रेलवे की-मैन दुग्धा पंचायत के सुरुपडीह निवासी दशरथ मांझी (54) का निधन हो गया। वे काफी दिनों से किडनी की बीमारी से ग्रसित थे और टाटा रेल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उनके निधन से गांव और रेलवे कर्मचारी एवं पदाधिकारियों में शोक की लहर व्याप्त है। अपने पीछे वे दो पुत्र और दो पुत्री छोड़ गए। उनके निधन पर रेल कर्मचारी राजेश कुमार, पृथ्वी नाथ, बांकेश्वर हेंब्रम, मकरा मांझी, शिवा कुस्कू, रविंद्र नाथ व बागेश्वर माझी ने दुख व्यक्त किया है।

0 Comments