कांड्रा : कांड्रा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार स्थित हनुमान मंदिर परिसर में रामनवमी के अवसर पर समाजसेवी जोगेंद्र प्रसाद महतो एवं स्थानीय ग्रामवासियों के सहयोग से कन्या पूजन उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान वहां आरोग्यम केयर हॉस्पिटल, आदित्यपुर एवं निरोगधाम पैथोलॉजी कांड्रा के सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया गया। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ और फिजीशियन चिकित्सक द्वारा सैकड़ो ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर समुचित दवाईयां दी गई। साथ ही, ग्रामीणों के रक्तचाप, शुगर आदि की जांच भी की गई।
0 Comments