गम्हरिया : विसर्जन जुलूस के दौरान विभिन्न समाजसेवी संगठनों की ओर से क्षेत्र में कई जगहों पर शिविर लगाकर राम भक्तों व अन्य श्रद्धालुओं की सेवा की गई। झारखंड की ओर से गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक पर शिविर आयोजित कर लोगों के बीच चना व शर्बत वितरण किया गया। इस दौरान झारखंड क्षत्रिय संघ, गम्हरिया इकाई, वैश्य समाज, बजरंगबली पूजा समिति समेत कई संस्थाओं द्वारा कई जगहों पर शिविर लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा की गई। क्षत्रिय संघ, गम्हरिया की ओर से लाल बिल्डिंग चौक पर आयोजित शिविर में मुख्य रूप से अध्यक्ष सन्तोष सिंह, प्रमोद सिंह, अरविंद सिंह, विनोद सिंह, अनय सिंह, पंकज सिंह, पूर्व पार्षद धनंजय गुप्ता समेत सभी सदस्य उपस्थित थे। इन सदस्यों द्वारा शिविर में श्रद्धालुओं के बीच चना और शर्बत वितरण किया गया।

0 Comments