गम्हरिया : गम्हरिया गुरुद्वारा में खालसा सृजन दिवस और बैशाखी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर कई भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रातःकाल में गुरुद्वारा में सहज पाठ का आयोजन किया गया। पाठ की समाप्ति के बाद स्त्री सत्संग सभा एवं बीबी तरनजीत कौर के द्वारा शब्द कीर्तन गायन किया गया। तत्पश्चात, परिसर में भव्य लंगर का आयोजन किया गया गया जिसमें उपस्थित लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके सफल आयोजन में गम्हरिया गुरुद्वारा के प्रधान सरदार इंद्रजीत सिंह, पतवंत सिंह, चंचल सिंह, सुकजीत सिंह, सिख नौजवान सभा के प्रधान हरिंदर पाल सिंह, देविंदर सिंह, स्त्री सत्संग सभा गम्हरिया की प्रधान बीबी अरविंदर कौर, चरणजीत कौर, पलविंदर कौर आदि की प्रमुख भूमिका रही।

0 Comments