Breaking News

कांड्रा स्टेशन हनुमान मंदिर में महाअष्टमी पर कन्या पूजन महोत्सव का हुआ आयोजन Kandra Station Hanuman Temple organized Kanya Poojan Festival on Maha Ashtami

कांड्रा : कांड्रा स्टेशन के समीप स्थित हनुमान मंदिर में महाअष्टमी के अवसर कन्या पूजन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान कुवांरी कन्याओं का विधिवत पूजन किया गया। तत्पश्चात उन्हें भोजन कराकर दान दिया गया। इस मौके पर धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नव ज्योति विद्या मंदिर जगन्नाथपुर की छात्राओं द्वारा माता के भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर आरोग्यम केयर हॉस्पिटल, आदित्यपुर एवं निरोगधाम  पैथोलॉजी, कांड्रा के सौजन्य से शिविर आयोजित कर करीब 300 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। इसके आयोजन में समाजसेवी जोगेंद्र महतो, आरोग्यम के निदेशक दिलीप तिवारी, विष्णु देव, पैथोलॉजी के संचालक संतोष कुमार आदि का योगदान रहा।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close