गम्हरिया : गम्हरिया पुलिस ने नुवागढ़ गांव में नदी किनारे पेड़ से लटकता एक युवती का शव बरामद किया है। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतिका की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से युवती के संबंध में पूछताछ की गई, किन्तु किसी ने भी उसकी पहचान नहीं किया है। थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने उक्त युवती के संबंध में यदि किसी को कोई जानकारी मिलने पर थाना में सूचित करने की अपील किया है।

0 Comments