Breaking News

एफसी सरायकेला की टीम रही फुटबॉल प्रतियोगिता की विजेता, उपविजेता बनी स्लीपिंग एफसी FC Saraikela team was the winner of the football competition, Sleeping FC became the runner-up

गम्हरिया : एसटीआर उच्च विद्यालय, संजय में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल छह टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता की शुरुआत विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेंद्र नाथ महतो ने हरी झंडी दिखा कर किया। इस प्रतियोगिता की विजेता एफसी सरायकेला की टीम रही जबकि स्लीपिंग एफसी की टीम उप विजेता रही। साथ ही, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रुप में जेएफसी सरायकेला के कृष्णा सिंह सरदार और सर्वश्रेष्ठ गोल कीपर गणेश भेंगरा को चुना गया। विजेता, उप विजेता तथा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके आयोजन में समीर कुमार समाल, अमित कुमार, गोविन्द पात्रों, चित्रलेखा हेम्ब्रम, शिखा समाल, मीनू महंथी, प्रीति गोप, मो0 इस्तियाक, मोहन, साधु आदि की सक्रिय भूमिका रही।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close