◆कृषि उत्पादन बाजार समिति के पणन सचिव से मिलें चयनित अभिकर्ता, कहा-अव्यस्था के कारण वसूली कार्य हो रहा बाधित
गम्हरिया : सरायकेला कृषि उत्पादन बाजार समिति की ओर से चयनित अभिकर्ताओं ने कहा है कि दुकानदारों के अवैध अतिक्रमण के कारण गम्हरिया हाट बाजार की व्यवस्था खराब हो गई है। इससे रेंट वसूली के लिए चयनित अभिकर्ताओं के कार्य में काफी बाधा उत्पन्न हो रही है। इस मामले को लेकर अभिकर्ताओं ने सरायकेला कृषि उत्पादन बाजार समिति के पणन सचिव से शुक्रवार को मुलाकात कर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में बताया गया है कि कई दुकानदारों ने अंचल कार्यालय से दस-दस की दुकानों के साथ-साथ हाट के खाली पड़े भूखण्डों पर अवैध रूप से दुकानें बना ली हैं। इसके अलावा, कुछ दुकानदारों ने अपने दुकानों के साथ-साथ गोदाम भी बना लिया है और वे ग्राउण्ड रेन्ट भी नहीं दे रहे हैं। इससे बाजार की व्यवस्था बिगड़ रही है और वसूली कार्य में अवरोध उत्पन्न हो रहा है। इसके अलावा, गम्हरिया हाट के पास स्थित सर्विस रोड पर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले सब्जी विक्रेताओं द्वारा दुकानें लगाए जाने से सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। उनसे नगर निगम कर्मचारियों द्वारा सुविधा शुल्क की वसूली की जा रही है। इन चयनित अभिकर्ताओं ने गम्हरिया हाट से अवैध अतिक्रमण हटाकर हाट का सीमांकन किए जाने और सर्विस रोड पर दुकान लगाने वाले विक्रेताओं को शिफ्ट करने की मांग किया है। साथ ही, जो दुकानदार ग्राउण्ड रेन्ट नहीं दे रहे हैं उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग भी की गई है ताकि वसूली का कार्य शांतिपूर्वक संपन्न हो सके और निर्धारित राशि के लक्ष्य को पूरा किया जा सके।

0 Comments