Breaking News

आनन्दमार्ग के विजन सेंटर में 28 लोगों की हुई नेत्र जांच 28 people underwent eye checkup at Anand Marg's Vision Center

गम्हरिया : आनन्दमार्ग आश्रम कांड्रा में आनन्दमार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल सरायकेला-खरसावां एवं पूर्णिमा नेत्रालय तमोलिया के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ आनन्दमार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के गोपाल बर्मन ने विज़न सेन्टर का उद्घाटन कर किया। इस शिविर में नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 28 ग्रामीणों की नेत्र जांच की गई। चिकित्सकों ने बताया कि जांचोपरांत 12 मरीज मोतियाबिंद पीड़ित पाए गए जिनका निःशुल्क ऑपेरशन आगामी 19 अप्रैल को पूर्णिमा नेत्रालय में किया जाएगा। अन्य मरीजों को चिकित्सीय सलाह दी गई। इसके सफल आयोजन में पूर्णिमा नेत्रालय के चिकित्सक डॉ0 शान्तनु, आनन्दमार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के भर्तृहरि, बसंत राम, जितेन बर्मन, सूर्य प्रकाश आदि का सराहनीय योगदान रहा।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close