Breaking News

सम्प्रेषण गृह से फरार 21 में से सात बाल कैदी वापस लौटे, अन्य की तलाश जारी Seven out of 21 child prisoners were brought back from the communication home, search for others continues

चाईबासा : चाईबासा स्थित सम्प्रेषण गृह का गेट तोड़कर बीते मंगलवार की शाम भागे 21 बाल कैदियों में से चार बाल कैदी रात में ही वापस लौट आए। बुधवार को तीन और बाल कैदियों को खोजकर सम्प्रेषण गृह ले आया गया। अभी भी 14 बाल कैदी फरार हैं जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इधर, घटना की गंभीरता को देखते हुए महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की निदेशक समीरा एस और जिला समाज कल्याण कार्यालय के अपर सचिव अभयनंदन अम्बष्ठ बुधवार की सुबह चाईबासा सम्प्रेषण गृह पहुंचे। उन्होंने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मामले की जांच की। इस दौरान वहां उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, एसडीएम संदीप अनुराग टोप्पो और एसडीपीओ बहामन टुटी के अलावा बाल संरक्षण आयोग के प्रतिनिधि और जिला पदाधिकारी भी मौजूद रहे। निदेशक व अपर सचिव ने करीब तीन घंटे तक सम्प्रेषण गृह में जांच पड़ताल की तथा वहां निरुद्ध बच्चों से व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। उन्होंने पूरे घटनाक्रम की भी जानकारी ली। तत्पश्चात  उपायुक्त कुलदीप चौधरी से मिलकर आगे की कार्रवाई के संबंध में उन्हें दिशा-  निर्देश दिया। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि मंगलवार शाम जब यह घटना घटी थी, उस वक्त 21 बच्चे बाहर निकले थे। जैसे ही, इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने एसपी के साथ मौके पर पहुंच कर मामले का जायजा लिया। बताया कि बुधवार शाम तक उनमें से 7 बच्चों को वापस ले आया गया है। शेष बच्चों को भी पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है। बताया कि सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है। जांच में जो भी सच्चाई निकल कर आएगी, उस पर कार्रवाई की जाएगी।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close