Breaking News

डॉ0 शुभेन्दू महतो तीसरी बार बने झामुमो के सरायकेला-खरसावां जिला अध्यक्ष Dr. Shubhendu Mahto became JMM's Seraikela-Kharsawan district president for the third time

गम्हरिया : झामुमो की ओर से बुधवार को अपने जिला अध्यक्षों की घोषणा की गई है। इसमें डॉ0 शुभेंदु महतो को लगातार तीसरी बार सरायकेला-खरसावां जिलाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि भुंडा बेसरा, धरमु गोप, संजय प्रधान, भोला मोहंती व सुधीर किस्कू को उपाध्यक्ष, वैद्यनाथ टुडू को सचिव, करम सिंह मुंडा व अमृत महतो को संगठन सचिव, धानु मुखी, जगदीश महतो, सोमा पूर्ति, सोनाराम मुर्मू व गोरा बर्मन को सह सचिव तथा मनोहर कर्मकार को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। इधर, जिला अध्यक्ष बनने पर सरायकेला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली समेत कई कार्यकर्ताओं ने डॉ0 शुभेन्दू को बधाई दी है। कहा है कि डॉ0 महतो के नेतृत्व में झामुमो जिले में और अधिक मजबूत बनेगा।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close