कांड्रा : युवक समिति कांड्रा बस्ती के सचिव महेंद्र नंदी का शनिवार को निधन हो गया। उनके निधन पर कांड्रा युवक समिति कांड्रा बस्ती के अध्यक्ष सह समाजसेवी लाल बाबू महतो समेत समिति के सदस्यों ने शोक व्यक्त किया है। शोक व्यक्त करते हुए सदस्यों ने कहा है कि इनके निधन से कांड्रा गांव और रामनवमी समिति के लिए अपूर्णीयक्षति है। शनिवार को ही उनका अंतिम संस्कार कांड्रा दथित मुक्ति धाम में कर दिया गया जहां उनके बड़े पुत्र सोमनाथ नंदी ने मुखाग्नि दी। उनके निधन से कांड्रा क्षेत्र में शौक की लहर है। उनके निधन पर युवक समिति कांड्रा बस्ती के अध्यक्ष लाल बाबू महतो, दिलीप दे, विश्वनाथ रजक, राकेश रजक, शंकर महतो, सीमंत घटवारी, बप्पा पात्रा, मनीष प्रसाद, समाजसेवी प्रकाश कुमार राजू आदि ने शोक प्रकट किया है।
0 Comments