गम्हरिया : विश्व हिंदू परिषद की ओर से होटल पारस हाइट्स गार्डन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य रुप से विहिप प्रदेश परियोजना प्रमुख राजू चौधरी, झामुमो केंद्रीय सचिव गणेश चौधरी व पूर्व झामुमो विधानसभा प्रत्याशी गणेश महाली शामिल हुए। उन्होंने सभी कार्यकर्त्ताओं को होली की शुभकामना देते हुए आपसी भाईचारे के साथ पर्व- त्यौहार मनाने की अपील की। इस दौरान फगुआ गीत पर कार्यकर्त्ता जमकर झुमें। साथ ही भगवान श्री राम के नारे लगाए। कार्यकर्त्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अमरजीत, प्रिंस, राजीव, राजेंद्र, आमोद, जसविंदर, अजय, मनीष, मिथिलेश, उमाकांत, संजय, बुबाई, सुधीर, सबूज, राकेश, सतीश आदि मौजूद थे।
0 Comments