Breaking News

नियमित कक्षा चलाने समेत अन्य मांगों को लेकर महिला पॉलीटेक्निक गम्हरिया की छात्राओं ने दिया धरना, प्राचार्य पर लगाए कई आरोप Womens Polytechnic Gamharia students staged a sit-in for demands like regular classes, and levelled several allegations against the principal

गम्हरिया : राजकीय महिला पॉलीटेक्निक, गम्हरिया की छात्राओं द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर कक्षा का बहिष्कार करते हुए संस्थान गेट के समक्ष धरना देकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान छात्राओं ने अनावश्यक नियमित कक्षाओं के सस्पेंड होने, समय से सिलेबस पूरा नहीं होने तथा प्राचार्य द्वारा कुछ शिक्षकों को कक्षा लेने से रोके जाने पर रोष व्यक्त किया। छात्राओं ने बताया कि इन कारणों से उनका पठन-पाठन का कार्य लंबित हो रहा है जिससे तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं में काफी असंतोष है। बताया गया कि इस बावत छात्राओं द्वारा प्राचार्य से विगत दो दिनों से मिलने के लिए आग्रह किया गया। किन्तु, प्राचार्य द्वारा बच्चों से मिलने से मना कर दिया गया। फलस्वरूप छात्राओं द्वारा बुधवार को धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उन्होंने समय से क्लास चलवाने और संस्थान में पढ़ाई अनुकूल माहौल बनाने की मांग की। छात्राओं ने बताया कि संस्थान में प्राचार्य द्वारा समय समय पर कभी क्लास को सस्पेंड कर दिया जाता है तो कभी किसी छात्रा को सस्पेंड कर दिया जाता है। कभी-कभी तो शिक्षकों को भी निलंबित कर दिया जाता है। कई बार छात्राओं पर प्राचार्य द्वारा दबाव बनाया जाता है कि शिक्षकों के खिलाफ नकारात्मक फीडबैक भर कर दो ताकि मैं विभाग में शिक्षकों को निकलने का प्रोसेस कर सकूं। जबकि छात्राओं ने अपने शिक्षकों की पढ़ाई से संतुष्टि जताई है। इस दौरान छात्राओं द्वारा संस्थान समेत बाथरूम, शौचालय आदि की साफ- सफाई की व्यवस्था करने, मेस में अच्छी सुविधा बहाल करने आदि की भी मांग की गई। धरना-प्रदर्शन की सूचना के बाद प्राचार्य ने छात्राओं से मिलकर उनकी समस्याओं का जल्द हल निकालने का आश्वासन दिया। तत्पश्चात, छात्राओं ने अपना आंदोलन वापस लिया।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close