Breaking News

शोकसभा आयोजित कर भाजपा नेता बास्को बेसरा के दिवंगत पुत्र अग्नि को दी गई श्रद्धांजलि Tribute paid to the late son Agni of BJP leader Basco Besra by organizing a condolence meeting

गम्हरिया : गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत सीतारामपुर में शुक्रवार को शोक सभा आयोजित कर भाजपा नेता बास्को बेसरा के दिवंगत पुत्र अग्नि बेसरा को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर उपस्थित नेताओं व समाजसेवियों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। साथ ही, शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। श्रद्धांजलि सभा में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, आजसू नेता सूर्य सिंह बेसरा, टीएसी सदस्य जोसाय मार्डी, आदिवासी सांवता सुसार अखाड़ा के जिला संयोजक रामदास टुडू, भाजपा नेता रमेश हांसदा, उदय सिंहदेव, एसिया के संरक्षक उद्यमी इंदर अग्रवाल, आजसू पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष महेश्वर महतो समेत विभिन्न दलों के कार्यकर्ता व सामाजिक संगठन के लोग शामिल हुए।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close