गम्हरिया : आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया लाल बिल्डिंग के समीप स्थित श्रीवास्तव भवन का छज्जा गिरने से अफरा-तफरी मच गया। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। विदित है कि टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग के सर्विस रोड के किनारे स्थित उक्त भवन का छज्जा काफी समय से जर्जर हालत में था। किन्तु, इसकी मरम्मत नहीं कराई जा रही थी। शुक्रवार की सुबह करीब 11:30 बजे अचानक उंक्त भवन का छज्जा भरभरा कर गिर गया जिससे वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया। गौरतलब है कि जिस जगह पर यह भवन स्थित है वह काफी व्यस्त क्षेत्र है। भवन के आसपास बैंक व कई दुकानें स्थापित रहने से अक्सर वहां लोगों की भीड़ लगी रहती है और उंक्त मार्ग पर लोगों की आवाजाही लगातार जारी रहती है। गनीमत रही कि हादसे के वक्त भवन के आसपास लोगों की आवाजाही कम थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। विदित है कि यह पाँच तल्ला बिल्डिंग आदित्यपुर नगर निगम के निवर्तमान मेयर विनोद श्रीवास्तव का है जिसमें आवासीय भवन भी है और सैकड़ों दुकानें अवस्थित है।
0 Comments