Breaking News

नीति आयोग की टीम ने आकांक्षी प्रखंड गम्हरिया का दौरा कर योजनाओं का किया स्थल निरीक्षणThe team of NITI Aayog visited the aspiring block Gamharia and did on-site inspection of the schemes

गम्हरिया : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, नीति आयोग, दिल्ली की दो सदस्यीय टीम द्वारा दो दिवसीय जिला भ्रमण के प्रथम दिन मंगलवार को आकांक्षी प्रखंड गम्हरिया का भ्रमण कर विभिन्न पंचायतों मे संचालित योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया जा रहा है। अपने दौरा के क्रम में उन्होंने गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कई आंगनबाड़ी केंद्र तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र तथा विद्यालय में साफ-सफाई, सजावट तथा उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद चिकित्सकों, विद्यालय के शिक्षकों और बच्चों से वार्ता कर सम्बंधित जानकारी भी ली। साथ ही, सम्बंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। इस दौरान उनके साथ उपायुक्त रविशंकर शुक्ला समेत जिला व प्रखंड के कई आला अधिकारी भी मौजूद रहे। गम्हरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी ने बताया कि नीति आयोग की टीम देर शाम रपचा पंचायत के पिंडराबेड़ा में रात्रि चौपाल कार्यक्रम में भी शामिल होगी। उन्होंने बताया कि टीम आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, महिला एवं बाल विकास से जुड़े योजनाओं के संबंध में जानकारियां प्राप्त करेगी। विदित है कि आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत नीति आयोग जिले के विकास एवं प्रगति को मासिक डेल्टा रैंकिंग का आधार मापती है। यह रैंकिंग पांच प्रमुख विषयों पर आधारित होता है जिसमें सामाजिक एवं आर्थिक विषय प्रमुखता से जुड़े रहते हैं।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close