गम्हरिया : राजद जिला प्रवक्ता मुकेश झा ने केंद्रीय रेल मंत्री से टाटानगर- जयनगर ट्रेन को नियमित करने और इसका फेरा रक्सौल होते हुए दरभंगा व सीतामढ़ी तक बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि झारखंड और मिथिलांचल का ऐतिहासिक संबंध रहा है और बड़ी संख्या में मिथिलांचल के लोग झारखंड में बसकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि यदि इस ट्रेन को नियमित किया जाता है और सीतामढ़ी तक विस्तारित किया जाता है तो इससे मिथिलांचल के यात्रियों को काफ़ी सुविधा मिलेगी।कहा कि सीतामढ़ी जो मां जगत जननी सीता की जन्मस्थली है, वहां तक ट्रेन सेवा उपलब्ध होने से श्रद्धालु और आम नागरिक दोनों को लाभ मिलेगा और विभाग को राजस्व का लाभ भी होगा। उन्होंने रेल मंत्री से इस मांग पर शीघ्र निर्णय लेने का आग्रह किया जिससे झारखंड और मिथिलांचल के बीच यातायात तथा संपर्क को और अधिक सुलभ बनाया जा सके।
0 Comments