Breaking News

रैयतदार ने अमलगम कंपनी के प्रवेश मार्ग पर शुरू की खुदाई, वाहनों का परिचालन बाधित Raitdar started digging on the entry road of Amalgam Company, vehicular movement disrupted

गम्हरिया : कांड्रा स्थित अमलगम स्टील एंड पॉवर लिमिटेड के प्रवेश मार्ग को रैयतदार मनसा राम महतो द्वारा रोकते हुए सड़क की खुदाई शुरू कर दिए जाने से कंपनी में आने-जाने वाहनों का प्रवेश और निकास बंद हो गया है। इस संबंध में रैयत मनसा राम महतो ने बताया कि खाता संख्या तीन, प्लॉट संख्या 996 और 998 उनकी ख़ातियानी जमीन है। उक्त जमीन को उन्होंने दो साल के लिए कंपनी को सशर्त लीज पर दिया था। लीज की अवधि समाप्त होने पर जब उक्त जमीन पर कब्जा करने जाता हूं तो कंपनी के अधिकारियों एवं सुरक्षा अधिकारी द्वारा झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जाती है। इसको लेकर कई बार संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ पत्राचार भी किया गया, किन्तु उसपर कोई निष्कर्ष अबतक नहीं निकल पाया। तत्पश्चात, बीते 21 मार्च को उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को इस बावत सूचित कर अपने पुश्तैनी रैयती जमीन पर निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है। कंपनी का मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना मिलते ही कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाकर बीच का रास्ता निकालने का अनुरोध किया, किन्तु मनसाराम महतो अपनी मांग पर अड़े रहे और निर्माण कार्य जारी रहा। इस बावत कंपनी के अधिकारी तेजपाल सिंह को कॉल कर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close