Breaking News

संस्थापक दिवस के पूर्व संध्या पर जुबिली पार्क में आकर्षक विद्युत सज्जा का हुआ उद्घघाटन, रंग बिरंगे रौशनी से जगमगाया शहर On the eve of Founder's Day, attractive electrical decorations were inaugurated in Jubilee Park, the city illuminated with colorful lights

जमशेदपुर : स्व. जमशेदजी नुसरवान जी टाटा के 186वीं जयंती को संस्थापक दिवस के रूप में शहर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। संस्थापक दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को जुबली पार्क में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बटन दबाकर आकर्षक विद्युत सज्जा का उद्घाटन किया। बटन दबाते ही पूरा जमशेदपुर शहर रंग बिरंगे रौशनी से जगमगा उठा। तत्पश्चात उन्होंने टाटा स्टील के संस्थापक स्व. जमशेदजी नुसरवान जी टाटा को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर टाटा स्टील जमशेदपुर प्लांट के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन, पत्नी रुचि नरेंद्रन, टाटा स्टील के वीपी चाणक्य चौधरी, टाटा स्टील यूआईएसएल के एमडी रितुराज सिन्हा, टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, मजदूर नेता राकेश्वर पांडे, टाटा स्टील यूआईएसएल टाउन इलेक्ट्रिकल के जीएम कैप्टन आरके सिंह, वीपी सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे। इस दौरान सभी ने पुष्प अर्पित कर स्व. जेएन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित किया। दी। ज्ञात हो कि शहरवासियों के लिए सोमवार, 3 मार्च से आकर्षक विद्युत सज्जा का आनंद लेने के लिए समर्पित कर दिया जाएगा।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close