Breaking News

वृद्धावस्था व अन्य पेंशनधारियों ने नियमित भुगतान और पेंशन राशि बढाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन Old age and other pensioners demonstrated demanding regular payment and increase in pension amount

गम्हरिया : वृद्धावस्था समेत अन्य पेंशन के लाभुकों द्वारा पेंशन राशि बढ़ाने और नियमित पेंशन भुगतान करने की मांग को लेकर शुक्रवार को गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया। इससे पूर्व आदित्यपुर नगर निगम के निवर्तमान पार्षद नील पद्मा विश्वास व जुली महतो के नेतृत्व में लाभुकों ने सीओ कार्यालय में ज्ञापन सौंप कर उन्हें अपनी मांगों से अवगत कराया। ज्ञापन में बताया गया है कि कई लाभुक ऐसे है, जिनका परिवार पेंशन राशि के भरोसे ही चलता है। उन परिवारों को नियमित पेंशन भुगतान नहीं होने से उनके बीच आर्थिक संकट उत्पन्न हो रहा है। वहीं महंगाई के समय में भी लाभुकों को मात्र एक हजार रुपए पेंशन राशि भुगतान किया जा रहा है जो वर्तमान परिस्थिति के लिए काफी कम है। उन्होंने वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन राशि को भी बढ़ाकर 2500/- रुपए करने की मांग की है।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close