Breaking News

अखंड तिरंगा यात्रा की तैयारी को ले गम्हरिया में बैठक आयोजित A meeting was held in Gamharia to prepare for the Akhand Tiranga Yatra

गम्हरिया : जमशेदपुर स्थित एग्रिको मैदान में आगामी रविवार, 23 मार्च को शहीदों के सम्मान में आयोजित 10वीं अखंड तिरंगा यात्रा की तैयारी को लेकर गम्हरिया के पूंजीडूंगरी, जगन्नाथपुर में एक बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से नमन संस्था के संस्थापक सह कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अमरप्रीत सिंह काले एवं गम्हरिया क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक, कई युवा एवं महिलाएं उपस्थित थी। इस मौके पर बताया गया कि वर्ष 2016 में दिल्ली के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान में देश विरोधी नारे लगे थे जिसके प्रतिकार में 'नमन - शहीदों के सपनों को' संस्था का गठन हुआ था और जमशेदपुर में अखंड तिरंगा यात्रा निकाली गई थी जिसमें भारत माता के जयघोष का नारा पूरे लौहनगरी में गूंजा था। तभी से प्रत्येक वर्ष अमर स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान दिवस के शौर्यमय अवसर पर 23 मार्च को देशभक्ति से ओत- प्रोत अखण्ड तिरंगा यात्रा निकाली जाती है। इस मौके पर उंक्त तिरंगा यात्रा में इस वर्ष गम्हरिया क्षेत्र से भी सैकड़ो की संख्या में देधभक्तो द्वारा शामिल होने का निर्णय लिया गया।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close