पटमदा : किसी भी सफलता के लिए संसाधन का पूरा होना जरूरी नहीं होता। इच्छा शक्ति दृढ़ हो तो पत्थर में भी फूल खिल सकते हैं। इस उक्ति को चरितार्थ किया है बांगुड़दा गांव के कारपेंटर मिस्त्री पवन महतो के पुत्र चंदन महतो ने झारखंड सरकार की प्रतियोगिता नवोदय विद्यालय के नामांकन पात्रता परीक्षा में सफलता प्राप्त कर। चंदन महतो प्राथमिक विद्यालय घाघरा घाट, बांगुडदा का छात्र हैं। लाइफ लॉन्ग लर्निंग क्लासेस के संचालक सह ट्यूशन शिक्षक संजीव कुमार महतो बताते हैं कि चंदन कुमार महतो एक प्रतिभावान छात्र है। चंदन की पढ़ाई के प्रति लगन और कठिन परिश्रम के परिणाम स्वरूप ही नवोदय विद्यालय नामांकन प्रतियोगिता परीक्षा में उसे सफलता मिली है।प्राथमिक विद्यालय घाघरा घाट के प्राचार्य रामपद महतो, शिक्षिका उषा रानी सहिस, ट्यूशन टीचर संजीव कुमार महतो आदि ने चंदन की इस सफलता पर मुंह मीठा कराते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्र चंदन ने कहा कि मेरे माता- पिता, शिक्षक सहित ट्यूशन टीचर संजीव कुमार महतो का मेरी सफलता में विशेष योगदान है।
0 Comments