आदित्यपुर : सरायकेला खरसावाँ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा रविवार को कार्यकारी जिला अध्यक्ष अम्बुज कुमार की अध्यक्षता में रेलवे मैदान स्थित हॉल में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आसन्न निकाय एवं पंचायत चुनाव को देखते हुए जिले के पदाधिकारी एवं प्रमुख कांग्रेसजनों के साथ रणनीतियों पर चर्चा की गई। इस मौके पर सर्वसम्मति से आदित्यपुर, सरायकेला व कपाली नगर निकाय चुनाव को मजबूती के साथ लड़ने पर सहमति जताई गई तथा संबंधित निकायों के सभी वार्डों में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी उतारने पर विचार किया गया। इस मौके पर कार्यकारण जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार ने कहा कि सभी निकाय एवं पंचायत क्षेत्र से पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय की जानकारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो, कमलेश जी एवं राज्य प्रभारी के. राजू को लिखित रूप से दिया जाएगा। बैठक को प्रदेश सचिव गोपाल प्रसाद ने संबोधित करते हुए महत्वपूर्ण टिप्स दिए और एकजुट होकर चुनाव में उतरने का आह्वान किया। बैठक को वरिष्ठ पार्टी नेता दिवाकर झा, जिला महासचिव खिरोद सरदार, जिला उपाध्यक्ष ऋषि मिश्रा, ज़मील असरफ़ बबन, जिला महासचिव रामशंकर पांडेय, प्रकाश मंडल आदि ने भी अपने संबोधन में महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किया। बैठक के अंत में कांग्रेस जनों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। अंत मे आदित्यपुर नगर अध्यक्ष राहुल यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला महामंत्री मुकेश श्रीवास्तव, अरुण पांडे, कुणाल राय, अरुण यादव, जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह, संदीप गोप, जिला सचिव गोपाल सिंह राजपूत, दारा सिंह, विजय झा, गोलू पांडे, राहुल कुमार, अमरेश ठाकुर, राजू लोहार, कांति मंडल, जगदीश तियु, अमन सिंह, श्रीधर कुशवाहा, रमेश यादव आदि उपस्थित थे।
0 Comments