गम्हरिया : गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटा गम्हरिया निवासी मुकेश महतो के घर मे मंगलवार की सुबह चोरी की नीयत से घुसे एक युवक को गृहस्वामी ने रंगे हाथों पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान पुरुलिया निवासी मिथुन के रूप में हुई है जो छोटा गम्हरिया में ही किराए के मकान में रहता था। उंक्त युवक को दबोचने के बाद गृहस्वामी द्वारा इसकी जानकारी ग्राम प्रधान सूरज लाल महतो को दी गई। चोरी की खबर मिलते ही बस्ती के काफी संख्या में लोग वहां जुट गए। लेकिन मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान ने उन्हें युवक की पिटाई करने से रोका और इसकी सूचना गम्हरिया पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस उंक्त युवक को हिरासत में लेकर थाना ले गई। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
0 Comments