गम्हरिया : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरायकेला के निर्देशानुसार, शनिवार को डीएलएसए के पैरा लीगल वोलेंटियर्स द्वारा गम्हरिया क्षेत्र में कई होटलों व गैराजो में जांच अभियान चलाया गया। वालंटियर बिट्टू प्रजापति ने बताया की क्षेत्र भर से बाल मजदूरी की शिकायतें मिलने के बाद डीएलएसए सचिव मोहम्मद तौसीफ मेराज के द्वारा एक टीम गठित कर अभियान चलाया जा रहा है। इस टीम में डीएस के पैरा लीगल वॉलिंटियर्स एवं सीडब्ल्यूसी संस्था के युवा सदस्यों के साथ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को गम्हरिया क्षेत्र में अभियान चलाया गया। इस दौरान केरला पब्लिक स्कूल तथा गम्हरिया थाना के समीप स्थित गैरेज में काम करने वाले चार बाल मजदूरों को रेस्क्यू किया गया। तत्पश्चात, उन गैरेज मालिकों को भविष्य में नावालिग बच्चों से मजदूरी नहीं कराने की चेतावनी दी गई। उन्हें बताया गया कि यह कार्य दंडात्मक प्रक्रिया में आता है। रेस्क्यू किए गर चारों बच्चों को उनके आधार कार्ड के अनुसार पते पर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया और अभिभावकों से उन्हें उचित शिक्षा प्राप्त करने के लिए निकट के सरकारी विद्यालयों में दाखिला लेने की अपील की गई है। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान टीम में जुझार सोरेन, वीणा रानी महतो, सुकरंजन कुमार, मुकेश कुमार पांडे, समीर कुमार महतो आदि वोलेंटियर मौजूद थे।
0 Comments