ग़म्हरिया : अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि समाज, ग़म्हरिया मंडल की ओर से आगामी रविवार, 9 मार्च को छोटा गम्हरिया स्थित शहनाई भवन में पारिवारिक होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। संध्या पांच बजे से आयोजित इस समारोह में क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है। उपरोक्त जानकारी देते हुए ब्रह्मर्षि समाज के ग़म्हरिया मंडल अध्यक्ष आरपी चौधरी ने समाज के लोगों से सपरिवार इस समारोह में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान कई प्रसिद्ध कलाकारों को आमंत्रित किया गया है जिनके द्वारा होली गीत पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी।
0 Comments