Breaking News

गम्हरिया-सीनी रेलखंड से अज्ञात महिला का शव बरामद, धारदार हथियार से हत्या कर रेल लाइन पर फेंका गया शव The body of an unknown woman was recovered from Gamharia-Sini railway line, she was murdered with a sharp weapon and her body was thrown on the railway track

गम्हरिया : गम्हरिया-सीनी रेलखंड पर पर पोल संख्या 263/1 और 262/33ए थर्ड लाइन के बीच से पुलिस ने एक अज्ञात महिला का शव रविवार की सुबह बरामद किया है। महिला की किसी धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर शव को रेल लाइन पर फेंक दिया गया है। हत्यारो ने महिला के गर्दन, दोनों हाथ और नाजुक अंगों को भी धारदार हथियार से काट दिया है। रविवार की सुबह सूचना मिलने के बाद आरपीएफ सब इंस्पेक्टर गीतेश कुमार राय और गम्हरिया पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

मृत महिला की पहचान अभी हुई है। बताया गया है कि महिला की कहीं और दुष्कर्म एवं हत्या की गई होगी और शव को छुपाने के उद्देश्य से शव पटरी के बीचोबीच छोड़ दिया गया है, ताकि मामला एक दुर्घटना प्रतीत हो। पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। रेल लाइन पर महिला का बॉडी पड़ा था जबकि उसका सर और हाथ अलग अलग जगहों पर था। पुलिस ने बताया कि जब तक शव की पहचान नहीं होती है, तब तक घटना के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा सकती है।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close