Breaking News

होली से पूर्व जादूगोड़ा पुलिस ने चलाया अवैध शराब के खिलाफ अभियान, केंदाडीह व पुरना पानी में बड़े पैमाने पर महुआ जावा व देशी शराब किया नष्ट Before Holi, Jadugoda police launched a campaign against illegal liquor, destroyed Mahua Java and country liquor on a large scale in Kendadih and Purana Pani

जादूगोड़ा : होली से पहले जादूगोड़ा पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कारवाई करते हुए अहले सुबह अवैध शराब भट्टी के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान शराब निर्माण में उपयोग में लाई जाने वाली बर्तन, हांडी में रखे 300 किलो जावा महुआ और करीब 30 लीटर शराब को नष्ट कर नशामुक्ति का संदेश दिया गया।छापेमारी अभियान का नेतृत्व जादूगोड़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल ने किया।। छापामारी अभियान केंदाडीह व पुरनापानी  जंगलों में चलाया गया जहां बड़े पैमाने पर तैयार किया हुआ महुआ जावा व देशी शराब को जब्त कर  आगे की कारवाई शुरू कर दी गई है। इस दौरान सभी संचालक भगाने में सफल रहे। इस अभियान में थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल के साथ रामेश्वर उरांव, मोहम्मद मुस्ताक अंसारी, अशोक दास आदि भी हिस्सा लिया।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close