Breaking News

आनंदमार्ग प्रचारक संघ की ओर से बाबा नाम केवलम कीर्तन सह सत्संग आयोजित Baba Nam Kevalam Kirtan along with Satsang was organized by Anand Marg Pracharak Sangh

गम्हरिया : आनन्दमार्ग प्रचारक संघ की ओर से गुरुकुल आवासीय विद्यालय, छोटा गम्हरिया तथा वाणी विद्या मंदिर स्कूल के समीप बाबा नाम केवलम संकीर्तन एवं सत्संग का आयोजन किया गया। इस मौके पर भुक्ति प्रधान गोपाल बर्मन ने कहा कि प्रारंभिक स्तर में हर जीव पशु के समान है। सुशिक्षा और सत्संग से उनमें आध्यात्मिक बोध का जागरण होता है। जिसको सुशिक्षा व सत्संग नहीं मिलता वे पशु के सामान रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि जब मनुष्य में एक रूहानी ख्वाहिश आ जाती है, आध्यात्मिक भूख आ जाती है तब मनुष्य महसूस करते हैं कि उन्हें भी कुछ करना चाहिए। जब वे यह महसूस करते हैं तब वह पशु के समान नहीं रह जाते है और तब उन्हें वीर कहते हैं। उसके पश्चात वे हिम्मत के साथ दुनियाबी तथा मानसिक बाधाओं के खिलाफ संग्राम कर आगे बढ़ते हैं। इस दौरान सत्संग समेत बाबा नाम संकीर्तन में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में जगदीश, राज कुमार, करुणा राज, नीरज, प्रभात नरेश बर्मन, भर्तृहरि, बी0 कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close