Breaking News

उत्पाद विभाग की टीम ने जामजोड़ा में शराब अड्डे पर छापेमारी कर 300किग्रा जावा किया नष्ट The excise department team raided the liquor den in Jamjoda and destroyed 300 kg of Java

गम्हरिया : जिले के उत्पाद अधीक्षक के निर्देशानुसार, प्राप्त गुप्त सूचना के आलोक में विभागीय टीम द्वारा गम्हरिया थानांतर्गत जामजोड़ा में संचालित अवैध शराब अड्डा पर छापेमारी की गई। इस दौरान उस अड्डे में करीब 300 किग्रा जावा महुआ विनष्ट किया गया। साथ ही, लगभग 30 लीटर महुआ शराब ज़ब्त किया गया। छापेमारी की भनक लगते ही संचालक फरार हो गए। इस मामले में तीन संचालकों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया जा रहा है।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close