Breaking News

मां तारा काली मंदिर में 28 मार्च को दस महाविद्या की होगी पूजा, मंदिर की रंग-रोगन की तैयारी में जुटे कमेटी के लोग Ten Mahavidyas will be worshipped in Maa Tara Kali temple on March 28, committee members are busy preparing for painting the temple

जादूगोड़ा : जादूगोड़ा की सामाजिक सह धार्मिक संस्था मां तारा काली Thand कमेटी के अध्यक्ष टिक्की मुखी के नेतृत्व में जादूगोड़ा मुक्ति धाम स्थित मां तारा काली मंदिर में आगमी 28 मार्च को चैत अमावस्या के मौके पर मां तारा की दस महाविद्या की धूमधाम से पूजा की जाएगी। इसको लेकर पूरी ताकत झोंक दी हैं व तैयारी अंतिम चरण में है। कार्यक्रम से पूर्व मंदिर की रंग- रोगन व विद्युत सज्जा से सजाने का काम युद्धस्तर पर जारी है। मां तारा काली मंदिर कमेटी के अध्यक्ष टिक्की मुखी ने बताया कि इस बार मुख्य आकर्षण मां तारा के दस महाविद्या की पूजा, बगुला मुखी का हवन, घट स्थापना और 108 हवन का दीया रहेगा। उन्होंने कहा कि महाभोग का प्रसाद ग्रहण करने के लिए लाखों की भीड़ उमड़ेगी। वहीं  क्षेत्र की जनता भी मां तारा काली मंदिर का दर्शन कर सकेंगे। बताते चले कि बीते 15 सालो से जादूगोड़ा मुक्ति धाम में मां तारा काली पूजा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें यूसिल प्रबंधन की भी अहम भूमिका सहयोग के तौर पर रहती है। कमेटी के अध्यक्ष टिक्की मुखी ने कहा कि पश्चिम बंगाल वीरभूम में स्थित तारा पीठ में कमेटी के लोग नहीं पहुंच पाए जिसको लेकर जादूगोड़ा मुक्तिधाम में ही मां तारा पीठ की स्थापना की गई है। क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन ने उठा रखी हैं व सुविधाएं मुहैया कराती हैं।

कमिटी पर एक नजर:
इस कमिटी में अध्यक्ष टिक्की मुखी के अलावा लोलिन मुखी, अशोक सिंह, राजेश शर्मा, अमित सिंह, अनिल सिंह, मृणाल महतो, शंकर भक्त आदि को शामिल किया गया है। आगामी 28 मार्च को आयोजित मां तारा की पूजा की जिम्मेदारी जादूगोड़ा के मुख्य पुजारी श्री मजूमदार, गीनू राम सोरेन, तांत्रिक पुजारी गांधी कर्मकार को सौंपी गई है।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close