Breaking News

रामकृष्णा फोर्जिंग्स प्लांट एक मे रक्तदान शिविर का आयोजन, 269 यूनिट रक्त संग्रहित Blood donation camp organized at Ramakrishna Forgings Plant One, 269 units of blood collected

गम्हरिया : औद्योगिक क्षेत्र के फेज छह स्थित रामकृष्णा फोर्जिंग्स लिमिटेड, प्लांट-1 कंपनी में रविवार को वार्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कंपनी के सीओओ शक्ति सेनापति और प्लांट हेड एम0 बालामुरली ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।  इस मौके पर मुख्य अतिथि सेनापति ने रक्तदान करने पहुंचे कंपनी के कर्मचारियों तथा मजदूरों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे बढ़कर और कोई पुण्य का काम नहीं हो सकता है। उन्होंने समाज के सभी वर्ग के लोगों से ऐसे पुण्य कार्य मे बढ-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील किया। मौके पर प्लांट हेड ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है। इसका निर्माण किसी कारखाना में संभव नहीं है। एक मनुष्य द्वारा रक्तदान कर ही इसकी भरपाई संभव है। सुरक्षा अधिकारी चितरंजन सिंह ने भी रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया अधिक से अधिक लोगों को इस शिविर में हिस्सा लेकर रक्तदान करने की अपील किया।

 जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित इस शिविर में कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कुल 269 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इस दौरान रक्तदान करने वाले सभी कर्मचारियों व अन्य लोगों को प्रमाण पत्र और उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिविर के सफल आयोजन में कंपनी के एचआर प्रबंधक रिंटू मुखर्जी, एचआर विभाग के मैनक गुप्ता, विवेककांत, मिथिलेश सिंह, प्रवीण कुमार, सतीश महतो, जितेंद्र बारीक, यूनियन के उपाध्यक्ष दिनेश राम, कोषाध्यक्ष अच्छेलाल यादव समेत अन्य अधिकारियों की सक्रिय भूमिका रही।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close