Breaking News

एन० सिंघानिया जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 में सिंहभूम फाईटर्स की आसान जीत, ब्लास्टर्स को सात विकेट से हराया N. Singhania District Under-16 Cricket Competition 2024-25 Singhbhum Fighters' easy win, defeated Blasters by seven wickets

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सुशील कुमार सिंघानिया द्वारा प्रायोजित नथमल सिंघानिया जिला अंडर -16 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत शनिवार को खेले गए तीसरे लीग मैच में सिंहभूम फाईटर्स की टीम ने सिंहभूम ब्लास्टर्स को एक आसान मुकाबले में सात विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए। 
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंहभूम ब्लास्टर्स की पूरी टीम 28 ओवर में 123 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस टीम की ओर से आमीर परवेज ने 20, एहसान अहमद ने 17 तथा पियुष महतो एवं आदित्य कुमार यादव ने 15-15 रन बनाए। सिंहभूम फाईटर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए त्रिनाथ प्रधान ने 8 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। नवदीप कैवर्ट, अर्चित आर्यन एवं समरेश महतो को दो-दो सफलता हाथ लगी। जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंहभूम फाईटर्स की टीम ने 20.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। कप्तान जीशान अहमद ने आठ चौके की मदद से 43 रनों की बेहतरीन पारी खेली और अंत तक आउट नहीं हुआ। उद्घाटक बल्लेबाज यश यादव ने 36 तथा सिद्धार्थ जयसवाल ने 26 रन बनाए। सिंहभूम ब्लास्टर्स की ओर से रौशन सिंह यादव, कप्तान वासुदेव सुन्डी एवं आदित्य कुमार यादव को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ। 
मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सिंहभूम फाईटर्स के त्रिनाथ प्रधान को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। यह पुरस्कार पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के आजीवन सदस्य सह महिला चयन समिति के सदस्य गुरमीत सिंह ने प्रदान की।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close