Breaking News

मां रंकिणी कापड़गादी घाट विकास समिति के शिविर में 15 यूनिट रक्त संग्रह 15 units of blood collected in the camp of Maa Rankini Kapadgadi Ghat Vikas Samiti

जादूगोड़ा : मां रंकिणी कापड़गादी घाट विकास समिति की ओर  जादूगोड़ा रंकिणी मंदिर के मुख्य पुजारी स्व0 गुन सिंह की स्मृति में  एकदिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान सह चिकित्सा जांच शिविर के आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन स्थानीय क्षेत्रीय वनपाल अरूण कुमार तथा संस्था के अध्यक्ष दिनेश सरदार ने पूर्व मुख्य पुजारी स्व0 गुन सिंह की तस्वीर पर माल्यापर्ण कर  व श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया। इस रक्तदान शिविर में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगो ने रक्तदान किया। शिविर में कुल 15 युनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर का आयोजन जमशेदपुर ब्लड बैंक और वोलेंटियर ब्लड डोनर्स एसोसिएशन जमशेदपुर  के संयुक्त सहयोग से सम्पन्न हुआ। शिविर के सफल आयोजन में ब्लड बैंक के डॉ0 एसएन झा,टेकनीशियन अजय कुमार, आदित्य कुमार, रितेश कुमार, वोलेंटियर ब्लड डोनर एसोसिएशन के मृणाल रक्षित, राजेश मार्डी, सीता सोरेन, छूटू कुमार समेत  मंदिर कमेटी के दिनेश सरदार, लखीपदो सिंह, अमेश सरदार, रामेश्वर सरदार, शयमल सरदार, उत्पल सिंह, जवार सिंह, टोटन सिंह, तरूण महापात्र, सुनीता गोप, कुमोद कुमार, संजय गुप्ता, परमेश्वर मांझी, अंकुर बहादुर, दिलीप कुमार बारिक, रामेश्वर सरदार, बबीता सिंह आदि का अहम योगदान रहा।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close