Breaking News

यूसिल अधिकारियों के बीच आपसी भाईचारे बढ़ाने को लेकर यूसिल सीएमडी क्रिकेट ट्रॉफी मैच आयोजित, छह टीमें अपनी जौहर का करेंगे प्रदर्शन USIL CMD Cricket Trophy match organized to increase mutual brotherhood among USIL officers, six teams will showcase their talent

जादूगोड़ा : यूसिल अधिकारियों के बीच आपसी भाईचारा बढ़ाने को लेकर यूसिल सीएमडी क्रिकेट ट्रॉफी मैच जादूगोड़ा में गुरुवार से शुरुआत की गई। इस रोमांचक मैच में कंपनी अधिकारियों की छह किक्रेट टीमें  तैयार की गई है जो आगामी एक महीने तज चलने वाले मैच में अपने जौहर का प्रदर्शन करेंगे। इसको लेकर यूसिल कॉलोनी फुटबॉल मैदान को दूधिया रोशनी से को रौशन किया गया है। उंक्त मैच में शामिल होने वाली टीमो में जादूगोड़ा मिल टीम, कप्तान मनोज कुमार (तकनीकी निदेशक), जादूगोड़ा माइंस टीम, कप्तान (डॉ0 संतोष कुमार सत्तपति, सीएमडी), लेखा विभाग टीम, कप्तान (वित्त निदेशक विक्रम केसरी दास), तुरामडीह मिल टीम, कप्तान( चंचल मन्ना, एचओडी, तुरामडीह माइंस), तुरामडीह माइंस टीम, कप्तान (एमके सिंह) आदि शामिल है। कार्यकारी निदेशक एमके सिंह, कंपनी सचिव बीसी गुप्ता, राकेश कुमार (एचओडी,पर्सनल), टीके मुखर्जी (एचओडी, लेखा विभाग), आरके मिश्रा (एचओडी सिविल), प्रभाष रंजन (एचओडी, संपदा विभाग), सुप्रीयो सरकार (एचओडी, स्टोर) समेत एमके स्वेन को भी इस मैच में खास जगह दी गई हैं। इस मैच की शुरुआत विगत 10 साल पूर्व की गई थी। इसकी पहल तत्कालीन सीएमडी दिवाकर आचार्य ने क्रिकेट मैच खेल कर इस प्रतियोगिता की शुरुआत कर की थी जिसे वर्तमान में कम्पनी के कप्तान डॉ0 सतपति चला रहे है ताकि अधिकारियों के बीच सामाजिक समरसता बनी रही।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close