Breaking News

सुशिक्षा और सत्संग से होता है आध्यात्मिक बोध- आचार्य रमेन्द्रानंद Spiritual realization comes through good education and satsang – Acharya Ramendranand

गम्हरिया : आनन्द मार्ग प्रचारक संघ की ओर से  आदित्यपुर स्थित आदित्य गार्डन में बाबा नाम केवलम कीर्तन एवं सत्संग का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित आचार्य रमेन्द्रानन्द अवधूत ने कहा कि प्रारंभिक स्तर में हर जीव पशु के समान है। सुशिक्षा व सत्संग से उनमें आध्यात्मिक बोध का जागरण होता है। जिसको सुशिक्षा व सत्संग नहीं मिलता, वह पशु के सामान रह जाता है। जब मनुष्य में एक रूहानी ख्वाहिश आ जाती है, आध्यात्मिक भूख आ जाती है तब मनुष्य महसूस करते हैं कि उन्हें भी कुछ करना चाहिए। जब वे यह महसूस करते हैं तो वे पशु के समान नहीं रह जाते और वीर कहलाते हैं। इस मौके पर आयोजित संकीर्तन में काफी संख्या में अनुयायी व श्रद्धालु उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close