Breaking News

सामाजिक कार्यकर्ता पितवास मंडल ने अपने जन्म दिन पर दीनबंधु कुष्ठ आश्रम में गरीबों के बीच किया अन्न दान, खिले गरीबों के चेहरे Social worker Pitvas Mandal donated food among the poor in Deenbandhu Leprosy Ashram on his birthday, the faces of the poor lit up

जादूगोड़ा : जादूगोड़ा के सामाजिक कार्यकर्ता पितवास मंडल ने अपने जन्म दिन की खुशियों गरीबों के बीच बिताया व उन्हें अन्न दान कर  अपना जन्म दिन मनाया। इस मौके पर जादूगोड़ा के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप पुराण व उनकी टीम की अगुवाई में सामाजिक कार्यकर्ता पितवास मंडल राखा माइंस रेलवे स्टेशन स्थित कुष्ठ आश्रम पहुंचे और उन्हें स्वादिष्ट भोजन परोसा। स्वादिष्ट भोजन पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। इससे पूर्व जादूगोड़ा  की सुप्रसिद्ध मंदिर में भिक्षाटन कर अपना गुजरा कर रहे गरीब परिवारों के बीच फल का वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गरीबों के बीच खुशियां मनाने में ज्यादा प्रसन्नता होती है। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुई गरीबों के बीच खुशियां बांटी गई।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close