Breaking News

कांड्रा, गम्हरिया में कई जगहों पर सरस्वती पूजनोत्सव का हुआ श्रद्धापूर्वक आयोजन, थाना प्रभारी ने किया छोटा गम्हरिया में पंडाल उदघाटनSaraswati Puja festival was organized with devotion at many places in Kandra and Gamhariya, police station in-charge inaugurated the pandal in Chhota Gamhariya

गम्हरिया : कांड्रा, गम्हरिया समेत आसपास के क्षेत्रो में विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा श्रद्धा एवं उल्लास के साथ की गई। इस अवसर पर क्षेत्र के कई शैक्षणिक संस्थानों में तथा पूजा कमेटी की ओर से पंडाल निर्माण कर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। याशिका हेरिटेज सतवाहिनी में धूमधाम से सरस्वती पूजनोत्सव का आयोजनत किया गया। इसके आयोजन में कविता देवी, भारती, रंजना, नेहा, किरण, शशिभूषण प्रसाद, राजीव पटेल, दिलीप पटनायक, संदीप, नीलकमल, समीर कविराज, परितोष, मनोरंजन आदि का योगदान दिया। इसी प्रकार, गम्हरिया स्थित स्टूडेंट कॉर्नर तथा ग्लोबल आईटी मे मां सरस्वती की पूजा बड़े धूमधाम से की गई। इस मौके पर संस्थान के करीब 500 से अधिक बच्चे शामिल हुए। इसके आयोजन में चंचल साहू , विश्वजीत मोहंती, दीप, दियोतिमा बोस, शीला हांसदा, राहूल, सूर्वना, कुमकुम आदि  ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही, कई पूजा पंडालों का उदघाटन भी किया गया। छोटा गम्हरिया में सरस्वती पूजा कमेटी हैप्पी क्लब के पंडाल का उद्घाटन मुख्य अतिथि गम्हरिया थाना प्रभारी कुणाल कुमार द्वारा किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचायत समिति सदस्य पूजा सिंह, उप मुखिया रेणु महतो, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अजीत कुमार सिंह, समाजसेवी प्रमोद पांडे, माधव चंद्र महतो आदि उपस्थित हुए। इसके आयोजन में कमेटी के अध्यक्ष प्रशांत महतो, सचिव पिंटू ठाकुर, दीपक साहू समेत कमेटी के सभी सदस्य जुटे हैं।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close