गम्हरिया : जियाडा द्वारा विगत तीन दिनों से औद्योगिक क्षेत्र में चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा। तीसरे दिन यह अभियान औद्योगिक क्षेत्र गम्हरिया स्थित टीचर्स ट्रेंनिंग मोड़ के समीप चलाया गया। इस दौरान टीचर्स ट्रेनिंग मोड़ से औद्योगिक क्षेत्र मार्ग के किनारे जियाडा की जमीन अतिक्रमित कर अवैध रूप से बनाए गए करीब दो दर्जन झोपड़ीनुमा व कच्चे दुकानों व होटलों को जेसीबी और बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान मौजूद जियाडा के पदाधिकारियों ने बताया कि इन दुकानदारों को पूर्व में स्वत: खाली करने का नोटिस दिया गया था। इसके बावजूद उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाए जाने के बाद उनपर कार्रवाई करते हुए उन दुकानों को तोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि यह शुक्रवार अभियान अभी आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस के जवान भी मौजूद रहे।
0 Comments