गम्हरिया : झामुमो की ओर से रविवार, 9 फरवरी को गांजिया बराज के समीप कार्यकर्ता मिलन समारोह सह सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आमंत्रित किया गया है। कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री के प्रति सम्मान और समर्थन को दर्शाते हुए झामुमो केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी और पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली के नेतृत्व में आमंत्रण पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा गया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया जाएगा और उनके साथ क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर भी मिलेगा। इस सम्मेलन में सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के सभी पार्टी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। इस दौरान झामुमो पूर्व सांसद कृष्णा मार्डी, वीरेंद्र प्रधान और अमृत महतो भी उपस्थित थे।
0 Comments