Breaking News

झामुमो ने आदित्यपुर के कुलुपटांगा में चलाया सदस्यता अभियान, काफी संख्या में पुरूष व महिलाओं ने ली सदस्यता JMM launched membership campaign in Kulupatanga, Adityapur, a large number of men and women took membership

आदित्यपुर : सरायकेला विधानसभा के पूर्व झामुमो प्रत्याशी रहे गणेश माहली द्वारा शनिवार को आदित्यपुर नगर निगम के कुलूपटांगा बस्ती में सदस्यता अभियान चलाया गया। इस अभियान में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने झामुमो पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि झामुमो का यह सदस्यता अभियान पार्टी को मजबूत करेगा और आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी को लाभ मिलेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ें ताकि झामुमो की जड़ें और मजबूत हो सकें। इस मौके पर वीरेंद्र प्रधान, वीरेंद्र गुप्ता, प्रदीप मुखी, राजू सरदार, लालबाबू सरदार, सुशीला तांती, सोनामनी लोहार, प्रदीप बारीक, अंजना सिंह, बिरजू पति समेत कई झामुमो नेता उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close