गम्हरिया : कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जनजातीय आवासीय उच्च विद्यालय, संजय आवासीय के प्रधानाध्यापक महेश कुमार को उनके सेवानिवृत्त होने पर एक समारोह आयोजित कर शिक्षकों व कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला कल्याण विभाग के परियोजना निदेशक आशीष अग्रवाल उपस्थित थे। उन्होंने सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक को माला पहना कर व उपहार प्रदान कर विदाई दी। इस मौके पर विभाग के पदाधिकारी प्रभात कुमार दास, आशीष कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेंद्र नाथ महतो, मंगल सिंह सरदार, समीर कुमार सामल, अमित कुमार, मनोरंजन महतो, गोविन्द पात्रो, शिखा सामल, मीनू महंती, प्रीति कुमारी गोप, इश्तेयाक अहमद, साधु मुंडा समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
0 Comments