आदित्यपुर : जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव लालबाबू सरदार अपने कई समर्थकों के साथ रविवार को झामुमो में शामिल हो गए। झामुमो की ओर से गांजिया में आहूत सदस्यता अभियान कार्यक्रम के दौरान उन्होंने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान केन्द्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या, विधायक दशरथ गगराई समेत अन्य नेताओं द्वारा उन्हें फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया गया। उनके साथ कांग्रेस छोड़कर झामुमो की सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रदीप बारिक, नटवर लाल करुआ, परितोष मंडल, लक्ष्मण मुर्मू, पूर्व पार्षद प्रदीप मुखी, राजू सरदार, बिरजू पति, आलोक कैवर्त, प्रकाश सरदार, चापू सरदार, रुसु सरदार, बबलू सरदार, विनय प्रसाद, रवि रंजन, छोटू कैवर्त, अन्नू सरदार, भोला सरदार, अमित महाकुड़ आदि शामिल है।
0 Comments