Breaking News

इंडोमेक फेयर में अस्पा फैशन डॉट कॉम मचा रही है धूम, कई कॉन्ट्रैक्ट मिले Aspa Fashion dot com is making waves in Indomech Fair, got many contracts

आदित्यपुर : औद्योगिक क्षेत्र आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर में लगे इंडोमेक फेयर में रांची की अस्पा फैशन डॉट कॉम धूम मचा रही है। मेले के पहले दिन ही अस्पा द्वारा लगाए गए स्टॉल में काफी संख्या में लोगों ने विजिट किया। पहले दिन करीब 30 से अधिक कंपनियों ने अस्पा फ़ैशन में अपने कर्मचारियों के यूनिफॉर्म को बुक किया। इसके अलावा कई विद्यालयों ने भी यूनिफार्म के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया है। मेले के प्रथम दिन की मिली सफलता को देखते हुए अस्पा के प्रबंधक आशीष कुमार ने बताया कि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में यह काफी पोटेंशियल है और अस्पा इस क्षेत्र में काफी अच्छा कर रही है जिससे उन्हें बेहतर व्यवसाय की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि बीते माह ही झारखंड के राजपाल द्वारा उन्हें उत्कृष्ट एमएसएमई का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम में राज्य के उद्योग मंत्री संजय यादव ने अस्पा की प्रबंधक श्वेता वर्मा को प्रशस्ति पत्र एवं शिल्ड प्रदान किया है। इसके अलावा कोलकाता, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश व बिहार से भी कई कंपनियों ने अस्पा फैशन से क्वारी किया है। आज दूसरा दिन पहले के मुकाबले जायदा लोग आने की संभावना है। अस्पा फैशन के प्रबंधक श्वेता वर्मा, निदेशक आशीष कुमार एवं क्षेत्रीय सेल्स हेड दिनेश शर्मा इस इवेंट को सफल बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close