गम्हरिया : प्रखंड के शंकरपुर बस्ती में मंगलवार को एक बंद घर में अचानक आग लग जाने से सभी सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने जब देखा तो आग की लपटें बड़ा रूप ले चुका था और पूरे घर में आग लगा हुआ था। उसके बाद स्थानीय लोगों ने बंद घर के ताले को तोड़कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। साथ ही, इसकी सूचना गम्हरिया थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची गम्हरिया थाना पुलिस की टीम भी आग बुझाने में लोगों की मदद किया। बताया गया है कि वह घर आरती महतो नामक एक विधवा महिला का है जो घर मे ताला लगाकर परिवार सहित कहीं गई हुई थी। पुलिस द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से जबतक आग पर काबू पाया गया तबतक आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया था और घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।
0 Comments