Breaking News

पेपर लीक मामले में लिप्त अधिकारियों व सरगनाओं पर हो कार्रवाई- रश्मि साहूAction should be taken against officers and kingpins involved in paper leak case – Rashmi Sahu

गम्हरिया : झारखंड में शिक्षा व्यवस्था फिर एक बार विवादों के घेरे में है। इस वर्ष की झारखंड बोर्ड की परीक्षा में पेपर लीक होने की घटना ने राज्य की परीक्षा प्रणाली और प्रशासनिक कार्यशाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष रश्मि साहू ने जैक द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में हिंदी और विज्ञान के प्रश्न पत्र लीक होने की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उपरोक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि झारखंड में किसी भी परीक्षा में गड़बड़ी अब आम बात बनती जा रही है। मैट्रिक परीक्षा के कुछ ही दिनों पूर्व झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद भी यह समस्या बनी हुई है। झारखंड में सरकार किसी भी परीक्षा को कदाचारमुक्त नहीं करवा पा रही है। छात्र दिन-रात मेहनत करके अपने भविष्य संवारने का सपना देखते हैं और इस तरह के मामले सामने आने पर छात्रों का परीक्षा प्रणाली से भरोसा उठता जा रहा है। इस भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों और गिरोह के सरगनाओ पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि पेपर लीक जैसी घटनाओं की रोकथाम हो सके। उन्होंने कहा कि राज्य में हर एक परीक्षा के मामले में इस तरह की घटना सामने आने से सरकार की मनसा पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है और लाखों युवाओं का भविष्य अंधकार में दिख रहा है।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close