◆प्रतिदिन बच्चों को योग का क्लास निर्धारित करे स्कूल प्रबन्धन- जीतेश कुमार
जादूगोड़ा : यूसिल प्रबंधन द्वारा कैंसर के खतरे को टालने के लिए और प्लास्टिक के प्रति स्कूली बच्चों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से 'प्लास्टिक को कहो नो' नारे के साथ उत्क्रमित मध्य विद्यालय इंचडा, जादूगोड़ा में स्कूली बच्चों के बीच कार्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत स्टेनलेश स्टील की 200 बोतलें और स्कूली बैग, योगा मैट आदि का वितरण किया गया। इसे पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इससे पूर्व बच्चों में पढ़ाई का तनाव कम करने के लिए स्कूल प्रांगण में ही उन्हें योग का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर कंपनी के सीएसआर को-ऑर्डिनेटर जीतेश कुमार ने स्कूल प्रबंधन को योग का एक क्लास रखने का सुझाव दिया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक पूनम प्रसाद ने बच्चों को योगा के महत्व व उसकी उपयोगिता से अवगत कराया। साथ ही, कई योगासन सिखाए। इस मौके पर सीएसआर संयोजक जीतेश कुमार कहा कि आगामी 25 मार्च तक इस तरह का अभियान कंपनी के आसपास के अन्य गांव के स्कूलों में भी चलाया जाएगा। इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित यूसिल के चीफ मैकेनिकल (मिल) अंजोर बारला, एडिशनल मैनेजर तपोधिर भट्टाचार्जी, तूरामडीह माइंस मैकेनिकल के राहुल कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments